सपने में सत्यनारायण की पूजा करते देखना,Sapne Mein Satyanarayan ki Puja Karte dekhna

सपने में सत्यनारायण की पूजा करते देखना ( Sapne Mein Satyanarayan ki Puja Karte dekhna)

 

 

सपने में सत्यनारायण की पूजा करते देखना,( Sapne Mein Satyanarayan ki Puja Karte dekhna)naraya ka photo

 

 

सपने में सत्यनारायण की पूजा करते देखना??? सपने में सत्यनारायण की पूजा करते देखना यह एक अपने आप में दिव्य स्वप्न है ।इस सपने का प्रभाव हम अपने लेख में आगे जानने का प्रयास करेंगे कि कैसा होगा।

किंतु सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जगत जगदीश्वर नारायण की पूजा करते देखना कितना शुभ एवं सात्विक सपना है ।स्वयं नारायण के दर्शन प्राप्त से कई प्रकार के कष्ट -व्याधि दूर हो जाते हैं।

ऐसे नारायण के दर्शन सपने में भी हो जाए तब जीवन के वास्तविक लक्ष्य को इंसान प्राप्त कर लेता है ।जीवन की प्राण तत्व की परिपूर्णता इससे संपन्न हो जाती है ।जब स्वयं जगत के पालनहार को व्यक्ति विशेष सपने में देख लेता है ।

खासकर उनकी पूजा करते हुए ,आराधना करते हुए सपने देखना कितना सौभाग्य की बात है ।स्वप्न शास्त्र के माध्यम से आज हम जानने का प्रयास करेंगे कि भगवान का यह अत्यंत दुर्लभ संयोग जिस किसी व्यक्ति के द्वारा प्राप्त हुआ है या यह सपना देखा गया है ।

उसके जीवन में आने वाले भविष्य में क्या बदलाव ला सकता है ।स्वप्न शास्त्र के माध्यम से विभिन्न वर्ग के लोगों पर इस सपने का प्रभाव किस प्रकार प्रभावित करेगा lहम इस लेख के माध्यम से जानने का प्रयास करेंगे-

 

इसे भी पढ़े :- लहसुनियां रत्न के फायदे – Lahsuniya Ratna Ke Fayde 

 

सपने में सत्यनारायण की पूजा करते देखना ( Sapne Mein Satyanarayan ki Puja Karte dekhna)

 

उत्तर:- सपने में सत्यनारायण की पूजा करते,( Sapne Mein Satyanarayan ki Puja Karte dekhna Kya Hota Hai) हुए यदि किसी ऐसे वर्ग के द्वारा देखा गया है या किसी ऐसे व्यक्ति विशेष के द्वारा देखा गया हैl जिन्हें वृत्ति संबंधित चीजों में अनेक पक्षों से चुनौतीपूर्ण स्थितियां प्राप्त हो रही हैै।

उनके समक्ष किसी भी तरह का विकल्प नजर नहीं आ रहा है। जिससे वह किसी न किसी स्तर पर अपना जीवन यापन करने के लिए प्रयासरत है किंतु उनके द्वारा किए जा रहे उद्दीपन का भी कोई खासा प्रभाव नजर नहीं आ रहा है।

जिसके कारण ना जातक स्वरोजगार जैसी चीजों को प्राप्त कर पा रहा है और ना ही उसकी किसी प्रकार की कार्यक्षेत्र में बात बन रही है lजिसके कारण बेरोजगारी का दंश झेलना पड़ रहा है lजीविका के साधन की अवधारणा उसे प्राप्त करने में जटिल परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है l

ऐसे में सपने में सत्यनारायण की पूजा करते देखने का तात्पर्य है कि भगवान उसकी इस कठिन समय में भी उसकी इस कठिन घड़ी में भी साथ नहीं छोड़े हैं ।वह पग -पग उनके साथ चल रहे हैं ।भले ही जीवन में वृत्त का अभाव है।

आजीविका के साधन को प्राप्त करने का मार्ग नजर नहीं आ रहा है किंतु यह सपना इस बात की ओर संकेत दे रहा है कि आने वाले भविष्य में उक्त व्यक्ति के जीवन में ना केवल आजीविका के क्षेत्र में अच्छे परिणामों के प्राप्त होने की संभावना प्रबल नहीं बल्कि यह सपना विभिन्न आयामों पर भी अच्छे बदलाव ला सकता है ।

आजीविका के विभिन्न कालावधियों में उसे सफलता प्राप्ति के योग बनेंगेl उसके उन्नति के मार्ग खुलने वाले हैं तथा आने वाला भविष्य प्रशन्नतायुक्त रहने वाला है।

इसे भी पढ़े :- लाजवर्त रत्न के फायदे – Lajward Stone Benefits In Hindi

सपने में सत्यनारायण की पूजा करते देखना,( Sapne Mein Satyanarayan ki Puja Karte dekhna)

उत्तर:- सपने में सत्यनारायण की पूजा करते,( Sapne Mein Satyanarayan ki Puja Karte dekhne ka matlab kya hai) हुए यदि किसी बीमार व्यक्ति के द्वारा देखा गया है तो यह उसके आने वाले भविष्य में सर्वाधिक अनुकूल अवसरों की ओर संकेत दे रहा है lयह सपना उसके लिए बहुत ही शुभ सूचक है ।

आने वाले समय में स्वास्थ्य संबंधित अनेकों प्रकार से आपको स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होंगे ।जिससे आप अपने जीवन में संतुष्टता की अनुभूति को प्राप्त करेंगे ।इसके साथ ही कई ऐसे महत्वपूर्ण निर्णय भी आपके द्वारा लिए जा सकते हैं ।

जो आगामी भविष्य में आपके लिए बहुत ही उत्तम रहेगाl यह सपना जो चीज है भविष्य में घटने वाली है। उन सकारात्मक घटनाओं का पूर्वानुमान है यह सपना दर्शाता है कि आपको आने वाले समय में न केवल स्वास्थ्य संबंधित चिंताओं से मुक्ति मिलने वाली है ।

स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न प्रकार की चिंताओं का निर्गमन होने वाला है ।बल्कि आने वाले भविष्य में कई ऐसे पहलू पर इस सपने का अनुपम लाभ आपको प्राप्त होगाl यह सपना बहुत ही शुभ है।।

 

सपने में सत्यनारायण की पूजा करते देखना,( Sapne Mein Satyanarayan ki Puja Karte dekhna)

 

उत्तर:- विवाह पश्चात प्रत्येक दंपत्ति का यह सपना रहता है कि उसे संतान प्राप्ति का सुख प्राप्त हो किंतु कई बार शारीरिक क्षमताओं के कारण तथा खराब परिस्थितियों के दुष्प्रभाव के कारण इसअनमोल रत्न की प्राप्ति में आवश्यकता से अधिक विलंब होने लगता है ।

जिसके कारण जातक का जीवन संतान के अभाव में अनेक प्रकार की खुशियां भी निरस लगती है ।यदि यह सपना ऐसे ही किसी नव दंपत्ति या दंपत्ति के द्वारा देखा गया है तो उसका अर्थ है कि आने वाले समय में उसे संतान सुख की प्राप्ति होने वाली है ।

 

जो श्रेष्ठतम गुणों एवं उच्चतम संस्कार गुणों से युक्त होगा ।यह संतान उसके जिंदगी में खुशियों की चाबी लेकर आने वाला है। निसंतान होने का दुख बहुत ही गहरा होता है ।

इस दुख से उबरने के लिए इस दुख से आप को निकालने के लिए स्वयं लक्ष्मी नारायण ने इस सपने के माध्यम से अपने अस्तित्व का बोध कराने का प्रयास किया है। यह सपना दर्शाता है कि अब आपके जीवन में संतान पक्ष से संबंधित किसी तरह की समस्या नहीं रहने वाले हैं।यह सपना बहुत ही उत्तम है।

 

सपने में सत्यनारायण की पूजा करते देखना ( Sapne Mein Satyanarayan ki Puja Karte dekhna)

 

उत्तर :-यदि यह सपना धन उपार्जन में संलग्न व्यक्तियों के द्वारा देखा गया है । तो उसका अर्थ है कि आने वाले समय में यह उनके न केवल उनके दिनचर्या को व्यापक रूप से प्रभावित करने वाला है ।

बल्कि कार्य क्षेत्र में कई प्रकार के उत्तम बदलाव देखने को मिलेंगे जो जातक के पक्ष में होंगेl कार्य क्षेत्र में उसे उत्तम प्रतिफल प्राप्त होने की प्रबल संभावना रहेगी ।आर्थिक क्रियाओं में संपन्नता बनी रहेगी व्यक्तिगत जीवन में भी कुछ अच्छे समाचार की प्राप्ति हो सकती है।

इसे भी पढ़े :- सपने में बहुत सारे लोग देखना कैसा होता है जाने।

 

सपने में सत्यनारायण की पूजा करते देखना,( Sapne Mein Satyanarayan ki Puja Karte dekhna)

 

सपने में सत्यनारायण की पूजा करते देखना,( Sapne Mein Satyanarayan ki Puja Karte dekhna Kaisa Hota Hai )बहुत ही दुर्लभ एवं शुभ सपना माना जाता है ।यह सपना दर्शाता है कि आपका संबंध ईश्वर से बहुत ही गहरा है तथा ईश्वरीय शक्तियां आपके ऊपर बहुत ही प्रशन्न है।

कई प्रकार के रुके हुए कार्य संपन्न होंगे ।आने वाले समय में आप का मन बहुत ही शांत रहने वाला है तथा मन में असीम शांति के साथ-साथ प्रगाढ़ प्रेम भी रहेगा।जीवन के प्रति आपका सकारात्मक विचारों में वृद्धि होगी।जिससे आपको लाभ ही होगा।

 

Leave a Comment